अंबिकापुर। किन्हीं आर्थिक परेशानियों के कारण आप निरंतर बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, तब भी छह माह तक आपको बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिलता रहेगा। उपमुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री टीएस सिंहदेव के द्वारा उर्जा विभाग का प्रभार सम्हालने के उपरांत विभाग की प्रथम बैठक में ही यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अंबिकापुर शहरी और ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बूथ एजेंटो के प्रशिक्षण शिविर में यह महत्वपूर्ण जानकारी श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद के द्वारा दी गई है। अब तक की बिल वसूली व्यवस्था के अनुसार यदि उपभोक्ता एक माह भी बिजली बिल के भुगतान से चूक जाते थे तो अगामी माह में उन्हें बिजली बिल हाफ योजना का लाभ नहीं मिल पाता था। अब नई व्यवस्था के अनुसार यह अवधि छह माह की होगी।