अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा कल 29 अक्टूबर रविवार को आयोजित सहायक प्रबंधक, कार्यालय सहायक, सामान्य सहायक, समिति प्रबंधक भर्ती परीक्षा सुबह 10 बजे से शहर के 20 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। कनिष्ठ प्रबंधक दो, कनिष्ठ प्रबंधन संवर्ग, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा अपरान्ह दो बजे से तीन परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा में नकल आदि को रोकन अधिकारियों का उड़नदस्ता दल गठित किया गया है।