अंबिकापुर। सरगुजा संभाग की पूरी की पूरी 14 सीटें भाजपा ने कांग्रेस से छीन ली है। कई सीटों पर भाजपा के नए प्रत्याशियों ने शानदार जीत दर्ज की। हाई प्रोफाइल सीटों में अंबिकापुर से उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल से हार का सामना करना पड़ा, वही सीतापुर विधानसभा से खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को भाजपा प्रत्याशी सैनिक रामकुमार टोप्पो ने 17,160 मतों से परास्त किया। लुंड्रा विधानसभा में भाजपा के प्रबोध मिंज ने कांग्रेस के डॉ. प्रीतम राम को 24128 मतों से हराया।
★ लुण्ड्रा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज जीते, मिले 87463 मत
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-09 लुण्ड्रा से कुल 12 अभ्यर्थी निर्वाचन में शामिल रहे। लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से अभ्यर्थी अलेक्जेण्डर केरकेट्टा को 2599, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से इसीदोर तिर्की को 578, बहुजन समाज पार्टी से दिलीप सिंह गोंड को 1419, भारतीय जनता पार्टी से प्रबोध मिंज को 87463, इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ प्रीतम राम को 63335, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) से बलबीर नागेश को 2041, हमर राज पार्टी से अनुक प्रताप सिंह टेकाम को 1013 तथा निर्दलीय अभ्यर्थी अफसाना सिंह को 457, श्रीमती उर्मिला सिंह को 581, चक्रधारी सिंह को 747, लीलाधर पैंकरा को 1441, और लोभन राम पैंकरा को 1002 मत मिले। इस तरह कुल विधिमान्य मत 162676, अस्वीकृत मतों की संख्या 62, नोटा में 2906 मत पड़े। इसमें ईवीएम एवं डाक मतपत्र दोनों से प्राप्त मत शामिल हैं।
★ सीतापुर विधानसभा में पहली बार जीती भाजपा, रामकुमार टोप्पो ने 83088 मतों के साथ जीत दर्ज की
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर से कुल 16 अभ्यर्थी निर्वाचन में शामिल रहे। इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी अमरजीत भगत को 65928, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से जेम्स टोप्पो को 1254, बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश किस्पोट्टा को 641, आम आदमी पार्टी से श्रीमती प्रियंका को 1464, भारतीय जनता पार्टी से पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को 83088, हमर राज पार्टी से कमलनाथ सिंह को 1456, बहुजन मुक्ति पार्टी से निर्मल कुजूर को 612 तथा निर्दलीय अभ्यर्थी अनिल मिंज को 548, डॉ आजाद भगत को 424, फ्रांसीस एक्का को 363, बालमदीना निराला को 695, विपिन बिहारी पैंकरा को 939, रामकुमार को 1033, रामकुमार किंडो को 743, श्रीमती शांति देवी को 1114, संतोष कुमार खेस्स को 3264 मत मिले। इस तरह कुल विधिमान्य मत 163566, अस्वीकृत मतों की संख्या 117, नोटा में 1414 मत पड़े। इसमें ईवीएम एवं डाक मतपत्र दोनों से प्राप्त मत शामिल हैं।
अंबिकापुर विधानसभा सीट के अप्रत्याशित परिणाम के बाद कांग्रेस ने रिकाउंटिंग के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के पास आवेदन किया है। बैलेट पेपर गिनती और टेबुलाजेशन का मिलान पुनः किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक अंबिकापुर प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र जारी नही किया जा सका है।