★ वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हरा कर भारत 12 साल बाद फ़ाइनल में पहुंचा
रायपुर। सेमीफ़ाइनल में भारत ने रिकॉर्ड 397 रन बनाए। जवाब में न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 327 रनों पर आउट हो गई। यह इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 10वीं जीत भी है।
भारत की ओर से सबसे अधिक मोहम्मद शमी ने सात विकेट लिए तो न्यूज़ीलैंड की पारी में सबसे बड़ा स्कोर डेरेल मिचेल ने बनाया। उन्होंने 119 गेंदों पर 134 रन बनाए। वहीं कप्तान केन विलियम्सन ने 69 और ग्लेन फिलिप ने 41 रन बनाए।
न्यूज़ीलैंड की पारी के दौरान कप्तान केन विलियम्सन ने डेरेल मिचेल के साथ 181 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान डेरेल मिचेल ने केवल 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। मिचेल का इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा शतक है। उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ ही इस वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक बनाया था।
(बीबीसी/ हिंदी.कॉम)