■ कलाकेंद्र मैदान में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली अंतिम चुनावी सभा
अंबिकापुर। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को धोखा दिया है। शराबबंदी की कसम खाकर 2,061 करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया। प्रदेश में भूपेश सरकार ने चावल, गौठान, डीएमएफ, शिक्षक की भर्ती में भी घोटाला किया, इनके ओएसडी जेल में हैं। आप लोगों ने शुभम सोनी का वीडियो देखा होगा। वो बोल रहा है कि छोटा काम क्यों कर रहे हो, दुबई जाओ और हमारे लोगों को सट्टा खिलाओ, जुआ खिलाओ। 508 करोड़ रुपये उसने भूपेश बघेल को देना बताया। भूपेश बघेल सत्ता के लिए सट्टा का धंधा कर रहा है। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज अंबिकापुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
आरंग से सभा के बाद अंबिकापुर कलाकेंद्र मैदान पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा कि भूपेश बघेल सत्ता के लिए सट्टा खिलाते हैं। ऐसे मुख्यमंत्री को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ मिलीभगत कर अधिकारी जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार, आपके हितों के साथ खिलवाड़। कांग्रेस का मतलब है लूट, धोखा, छलावा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में पनडुब्बी, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला, टूजी घोटाला हुआ। कांग्रेस के समय में कोयला घोटाला, चावल का घोटाला हुआ। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने गगन में टूजी और हेलीकाप्टर भी नहीं छोड़ा। जमीन पर चावल का घोटाला किया और पाताल में कोयले का घोटाला किया। कांग्रेस ने तीनों लोकों में घोटाला किया है।
जेपी नड्डा ने कहा कि भूपेश बघेल ने जनता के साथ सिर्फ धोखा किया। बिजली का बिल आधा करने को कहा, किया क्या..? युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला क्या..? महिलाओं को कहा था कि 500 रुपये महीना देंगे। आज कह रहे हैं कि 15 हजार रुपये देंगे। नड्डा ने कहा कि जो 500 रुपये नहीं दे सका वो 15 हजार क्या देगा। भाजपा की सरकार आई, तो बहनों को 12000 रुपये प्रतिवर्ष मिलेंगे। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री गरीबों को आवास दे रहे हैं। भूपेश बघेल ने 12 लाख मकानों को रोका है। भाजपा की सरकार बनेगी तो पहली केबिनेट की बैठक में 18 लाख मकान बनाने का निर्णय लिया है। आयुष्मान भारत में छत्तीसगढ़ के 1.80 करोड़ लोगों को पांच लाख देते हैं अब 10 लाख रुपये देंगे।
आमसभा में जेपी नड्डा ने स्वागत क्रम को भी शार्ट करते हुए सीधे माइक थाम ली। उन्होंने पांच बजे से पहले अपना उद्बोधन समाप्त किया और समय बताकर कहा कि चुनाव आयोग वाले नोट कर लें।