■ कन्या छात्रावास खोड़ में आदिवासी बालिका के सिर में घाव का उपचार नहीं होने से निकले थे कीड़े
ओड़गी (सूरजपुर)। सूरजपुर जिले के दुरस्त विकासखंड ओड़गी अंतर्गत ग्राम खोड़ के कन्या छात्रावास में निवासरत एक आदिवासी बालिका के सिर में घाव का उपचार नहीं होने कीड़े पड़ जाने का मामला कुछ दिन प्रकाश में आया था। उक्त घटना का विरोध और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सहायक आयुक्त का घेराव करने के बाद सहायक आयुक्त द्वारा 12 लोगों के विरुद्ध एफआईआर से मामला गर्म हो गया है। एफआईआर में ग्रामीणों के साथ घटना का कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों का नाम भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि कलेक्टर के निर्देश पर पिछले हफ्ते जब सहायक आयुक्त विश्वनाथ रेड्डी जांच के लिए पहुंचे तो ग्रमीणों ने कार्रवाई की मांग शुरू कर दिया था। उन्हें काफी देर तक रोक कर रखा गया था। पुलिस बल व एसडीएम के पहुंचने के बाद सहायक आयुक्त को वहां से निकाला गया था। अब इस मामले में जिम्मेदार विभागीय कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई तो नहीं हुई बल्कि सहायक आयुक्त ने ग्रामीणों व मीडियाकर्मियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर पंजीकृत करा दिया। इससे ग्रामीणों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में जमकर नाराजगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि आदिवासी विकास विभाग में भ्रष्टाचार का खामियाजा आदिवासी बच्चों को भुगतना पड़ रहा हैं। देखरेख के अभाव में उनके सिर के घाव ऐसे हो जा रहे हैं कि उन पर कीड़े तक लग जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह सारा खेल सहायक आयुक्त, अधीक्षक व मंडल संयोजक की मिलीभगत से यह गड़बड़ी की जा रही है। जिस छात्रावास में लगभग तीन से चार साल से पदस्थ एक शिक्षिका पढ़ा रही थी, उसी को अधीक्षिका बनाया गया इससे स्पष्ट है कि सब कुछ मिलीभगत से चल रहा है।
■ कन्या छात्रावास भवन एकलव्य विद्यालय में तीन बच्चे हुए थे बेहोश
कुछ महीनों पूर्व एकलव्य आवासीय विद्यालय ओड़गी में भी बड़ी लापरवाही सामने आई थी। यहां रहने वाले छात्रों में से तीन एकाएक बेहोश होकर गिर गए थे। इसके बावजूद यह बोला गया कि बच्चे सब सही है उनको कुछ नहीं हुआ था। वह एकाएक गिर गए थे।
जनपद उपाध्यक्ष ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
जनपद उपाध्यक्ष शिवबलक यादव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम लगाकर पीछे हो रहे है। आदिवासी विकास विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है मंडल संयोजक की कार्यप्रणाली भी विवादित है। मैं खोड सहित अन्य जगहों का जनप्रतिनिधि होने के नाते भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध खड़ा रहूंगा व ऐसे भ्रष्टाचारी कर्मचारी आधिकारी पर कठोर कार्रवाई की मांग शासन प्रशासन से करता हूँ। ग्रामीण और मीडिया कर्मियों पर एफआईआर कराना निंदनीय है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जांच व कार्रवाई की मांग रखी
भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि इस मामले में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या प्रशासनिक अधिकारी गंभीर नहीं है। मामले में कर्मचारी, अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। सब बचाना चाहते है। भोजन भी मेन्यू के अनुसार नहीं दिया जा रहा है। बच्चों के साथ नाइंसाफी हो रही है चाहे वह मामला खोड़ का हो या ब्लॉक मुख्यालय का।