रायपुर। छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। सुबह से कई मतदान केंद्रों में भारी भीड़ है, लाइन लगाकर मतदाता मतदान करते नजर आ रहे हैं। अलग अलग थीम पर बने मतदान केंद्र मतदाताओं को फ़ोटो खिंचाने आकर्षित कर रहे हैं। कई मतदान केंद्रों में धीमे मतदान की वजह से लंबी लाइनें लगी हैं। बुजुर्ग व असहाय लोगों को सीधे मतदान कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है।
दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
सरगुजा जिले वोटिंग प्रतिशत – 41.14%
विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा – 44%
विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर – 40.23%
विधानसभा क्षेत्र सीतापुर – 39.18%
धमतरी जिले में मतदान का प्रतिशत
सिहावा विधानसभा- 41.7
कुरुद विधानसभा- 41.8
धमतरी विधानसभा-43.3
विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर
मतदान का प्रतिशत-68.06%
मतदान कर चुके पुरुष-75475
मतदान कर चुकी महिलाएं- 82147
विधानसभा क्षेत्र भटगांव
मतदान का प्रतिशत-45.21%
मतदान कर चुके पुरुष-51512
मतदान कर चुकी महिलाएं- 55499
विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर
मतदान का प्रतिशत-45.14%
मतदान कर चुके पुरुष-51288
मतदान कर चुकी महिलाएं- 55713