अंबिकापुर। महर्षि विश्वशांति आंदोलन के अंतर्गत हरियाली तीज का आयोजन प्रतापपुर महर्षि विद्या मंदिर में किया गया। इस दौरान विद्यालय के समस्त बच्चे एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं हरे रंग के परिधान में नजर आए। इस कार्यक्रम में बच्चे पेड़, हरी सब्जी फल, बादल, धरती मां तथा शंकर-पार्वती का रूप धारण किए थे जो आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान बच्चों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए, पेड़ों और हरी सब्जियों का महत्व बताया गया।
शहर के विद्यालय महर्षि विद्या मंदिर में शनिवार को सावन माह के हरियाली तीज के अवसर पर ग्रीन डे के आयोजन की शुरुआत गुरुदेव की पूजा से शुरू हुई। इसके बाद शिव पार्वती की पूजा की गई जिसमे आरवी अग्रवाल ने पार्वती तथा अथर्व गर्ग ने भगवान शंकर का रूप धारण किया था। तत्पश्चात उपस्थित महिलाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा प्राचार्य संगीता श्रेष्ठ के द्वारा हरियाली तीज को मनाए जाने की जानकारी भी दी। बच्चों ने अभिभावकों के लिए स्वागत गीत की प्रस्तुति दी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। यहां ग्रीन डे कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें किसी ने पेड़ का रूप लिया तो किसी ने हरी सब्जियों को जो काफी आकर्षक लग रहे थे। बच्चों को प्राचार्य संगीता श्रेष्ठ ने पर्यावरण के लिए पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए हरी सब्जियों खाना चाहिए। इनसे हमें पोषक तत्व मिलते हैं। स्कूल परिसर में झूले को हरी पत्तियों से आकर्षक रूप से सजाया गया था और बच्चे इसमें उत्साह के साथ झूमते नजर आए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें अश्विका श्रेष्ठ, तमन्ना दिव्यांशी और अन्य ने भाग लिया नाट्य में समर्थ, अंशिका, लवी मोनालिसा, एवं योग में मयंक सत्यम, राधा, रिचा, अंशिका, कन्हैया, मोनिका, दिव्यांशी अन्य निधि, अंकित, रवि वही नर्सरी एलकेजी, यूकेजी ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ग्रुप डांस भी किया आरवी अग्रवाल पार्वती के रूप में ओम गर्ग शिवजी के रूप में दिखे और ओशी मित्तल धरती मां का रूप धारण किए हुए दिखी। पेड़ों के महत्व को बताने के लिए आरवी, सानवी, निधि, सानवी रवि, अनन्या, रेयांश काशवी, अंकिता, गीताब्या, तथा इशैल ने भरत नाट्यम की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों के द्वारा पेडों की रक्षा के लिए नृत्य प्रस्तुति भी दी गई।बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ने अभिभावकों का मन मोह लिया। माताओं ने समस्त कार्यक्रम की सराहना की। माताओं ने झूले का भी आनंद लिया साथ ही विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया जिसे विशेषकर बच्चों की माताओं के लिए ही आयोजित किया गया था। प्राचार्या संगीता श्रेष्ठ ने समस्त अभिभावकों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया। समस्त कार्यक्रम के दौरान सुनील श्रेष्ठ, सुनील वर्मा, संतोष सिंह, रेनू सिंह, मुन्नी पांडेय, बिंदु जायसवाल व साक्षी वर्मा उपस्थित थे।
महर्षि विद्या मंदिर में हरियाली-तीज महोत्सव पर बिखरी छंटा

Leave a comment