★ विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय सभागार में हुआ कार्यक्रम आयोजित
सूरजपुर। विश्व एड्स दिवस पर आज जिला चिकित्सालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ केएल धुर्वे सिविल सर्जन ने कहा सूरजपुर जिला को स्वास्थ्य, स्वच्छ और सुन्दर जिला बनाने के लिए स्वास्थ्य के प्रति आम लोगों में जागरूकता लाना होगा। आज विश्व एड्स दिवस है इस आयोजन में सर्वाधिक उपस्थिति युवाओं की है। युवा पीढ़ी जिस दिशा में चलती है उसी दिशा में समाज चलता है इसलिए इस वर्ग को सबसे ज्यादा जागरूक करने की आवश्यकता है। एड्स का रोगी विश्व में सबसे पहले 1981 में अमेरिकी में पाया गया। भारत में सर्वप्रथम 1986 में एड्स का रोगी मिला। हालांकि आज समाज में बहुत जागरूकता आ चुकी है। फिर भी इस विषय पर और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है।
जिला नोडल अधिकारी डॉ जेएसआर सरौता ने कहा की जानकारी ही बचाव है एड्स और टीबी का सम्बन्ध अनुपूरक है। पन्चानबे प्रतिशत एड्स रोगी का मृत्यु टीबी बिमारी के कारण होता है। समाज में जागरूकता लाकर ही बदलाव ला सकते हैं। सूरजपुर जिला में रेडक्रॉस सोसायटी, आहना संस्था पिरामल फाऊंडेशन के गतिविधियों से लोगों का व्यवहार परिवर्तन हो रहा है। डॉ अजय मरकाम ने कहा की एड्स और टीबी पर बड़े गहनता और सुक्ष्मता से कार्य करने की आवश्यकता है। इस दिशा में सिविल सोसायटी को आगे आना चाहिए। वर्तमान समय में सूरजपुर जिला में 477 एड्स रोगी का उपचार चल रहा है। जहां आवागमन की सुविधा ज्यादा है वहां ऐसे रोगी ज्यादा मिलते हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजीत कुमार ने कहा की असंभव कुछ भी नहीं है यदि हम तन-मन से कार्य करेंगे तो समाज में बदलाव आयेगा इसके लिए अपनी इच्छा शक्ति को जगाना होगा। पिरामल स्वास्थ्य के आशीष गुप्ता ने कहा की समुदायिक संगठनों की सहभागिता से समाज में बदलाव लाया जा सकता है। पिरामल संस्था छोटे बड़े सभी संगठनों के कार्यक्रमों में सहभागी होकर टीबी एचआईवी रोग का जानकारी देता है। इस आयोजन में आईएनआरसी नर्सिंग कॉलेज सूरजपुर एवं वीएन नर्सिंग कॉलेज बिश्रामपुर के छात्र-छात्राओं के द्वारा शासन की योजनाएं और आम जनता की आवाज विषय पर डीवेट प्रस्तुत किया गया, जिसकी सराहना सभी ने की। आभार प्रदर्शन उमेश कुमार गुप्ता ने किया। आयोजन में पिरामल फाऊंडेशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी, सुश्री रश्मि यादव, श्रीमती वंदना जायसवाल काऊंसलर, अनिल कुमार, धर्मराज जायसवाल, रागिनी दास, सौम्या मेहता, तेजस्विनी पान्डेय, सावित्री साहु, आंचल साहु, प्रितिका साहू, रेडक्रॉस सोसायटी के संदीप गुप्ता, लक्षनधारी सिंह, राहुल मांझी निलेश कुमार दुबे, पूनम प्रजापति, दिव्या लता सिंह, फूलवती मिंज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी, व्याख्यानमाला, रंगोली प्रतियोगिता लेख-लेखांकन आदि का आयोजन हुआ।