बलरामपुर-रामानुजगंज। विधानसभा चुनाव 2023 नामांकन तारीख के आखिरी दिन आज बलरामपुर जिले में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बलरामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने हाइस्कूल खेल ग्राउंड में आमसभा को संबोधित किया। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशियों को विशेष रथ में लेकर नामांकन स्थल तक पहुंचे।
सभा को संबोधित करते हुए भोजपुरी सुपरस्टार सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने न सिर्फ आवास छीना बल्कि चारा घोटाला से भी बड़ा गोबर घोटाला किया है, युवाओं के रोजगार में भी पीएससी जैसा घोटाला किया और तो और मोदीजी के कोरोना काल में गरीबों के लिए भेजे गये चावल का घोटाला भी इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि जब आप 17 नवंबर को कमल का बटन दबाएंगे तो आपको अंदर से भाव जगेगा की इन घोटालेबाजों का गला दबा रहे हैं और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जब डबल इंजन की सरकार बनेगी तो यूपी की तरह यहां भी अपराधियों और भ्रष्टाचारियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। दिनेश लाल यादव ने कहा कि योगी बाबा ने उन्हें यहां इसलिए भेजा है कि वह लोगों को बता सकें कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनानी है और सरकार बनाने के बाद यूपी से रामानुजगंज विधानसभा के रास्ते ही बुलडोजर छत्तीसगढ़ पहुंचेगी और सभी भ्रष्टाचारियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। बलरामपुर के लोगों से वादा करते हुए उन्होंने कहा कि जब बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तीनों सीटें आप जीताकर देंगे तो मैं योगी बाबा को साथ लेकर यहां दोबारा आऊंगा।
यूपी से रामानुजगंज विधानसभा के रास्ते ही बुलडोजर छत्तीसगढ़ पहुंचेगी- दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’

Leave a comment