अंबिकापुर। 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह मंगलवार को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर के प्रांगण में संपन्न होगा। यह प्रतियोगिता 23 सितंबर को प्रारंभ हुई थी जिसमें पांच संभाग रायपुर, दुर्ग ,बिलासपुर ,बस्तर और मेजबान सरगुजा के कुल 390 खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय कराया। विजयी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।समापन समारोह का आयोजन 10 बजे होगा। नगर के विभिन्न क्रीड़ा स्थलों पर सोमवार कई मैच खेले गए। दो दिन के खेल में दुर्ग संभाग का दबदबा दिख रहा है। दुर्ग व रायपुर संभाग के बीच कांटे का मुकाबला है। खेले गए मैच में खो खो बालक 19 वर्ष का परिणाम सरगुजा और बिलासपुर संभाग के मध्य खेले गए परिणामों में बिलासपुर की टीम 11 -07 अंकों से विजयी रही। दुर्ग और रायपुर के बीच हुए मुकाबले में दुर्ग 10-05 से विजेता रही, सरगुजा और दुर्ग संभाग के बीच हुए मुकाबले में दुर्ग की टीम 30-03 से विजयी रही। रायपुर और बस्तर के बीच हुए मैच में बस्तर की टीम 15-04से विजयी रही, बस्तर और बिलासपुर के बीच हुए मुकाबले में बस्तर ने 18 -05 से बिलासपुर को हराया। सरगुजा और रायपुर के बीच हुए मैच में रायपुर ने सरगुजा को 13-01 से परास्त किया। दुर्ग और बिलासपुर के मैच में दुर्ग की टीम 19-04 से विजेता रही। सरगुजा और बस्तर के बीच हुए मुकाबले में बस्तर ने 06 -01 से बाजी मारी। बस्तर और दुर्ग के बीच खेले गए मैच में दुर्ग की टीम 19-16 से विजेता बनी। रायपुर और बिलासपुर के बीच हुए मैच में रायपुर 09-08 से जीत गया।
सरगुजा और बिलासपुर संभाग के बीच हुए मैच में सरगुजा की टीम 23-07 से विजयी रही। रायपुर और दुर्ग के बीच हुए मुकाबले में दुर्ग ने 42-20 से रायपुर को हराया। बालक 17 वर्ष सरगुजा और बिलासपुर के बीच संपन्न हुए मैच में सरगुजा की टीम 30-06 अंक से विजयी रही। बस्तर और बिलासपुर के बीच हुए मुकाबले में बिलासपुर की टीम 50-25 से विजयी रही। एक अन्य मुकाबला दुर्ग और रायपुर के बीच हुआ जिसमें दुर्ग की टीम ने 42-20 से बाजी मारी।