अंबिकापुर। नाग पंचमी के अवसर पर सरगुजा कुश्ती संघ के तत्वाधान में आज स्थानीय मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेशभर के पहलवानों ने हिस्सा लिया पहलवानों का दांवपेच देखने बड़ी संख्या में दर्शक सुबह से लेकर अंतिम समय तक उपस्थित रहे।सरगुजा केशरी का खिताब रायपुर के शिवचरण निषाद ने जीता। सरगुजा कुमार से अंबिकापुर के पहलवान अविनाश पांडेय नवाजे गए। सरगुजा अभिमन्यु असोला के अर्जुन सारथी रहे। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, नगर निगम के एमआइसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, सरगुजा में दंगल को जीवित रखने वाले वरिष्ठ पहलवान रामा पांडेय, सरगुजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष विकास पांडेय सहित अन्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता पहलवानों के अलावा समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया।
दंगल शुरू होने से पहले सर्वप्रथम हनुमान जी की पूजा -अर्चना, आरती कर अखाड़ा की पूजा की गई। प्रतियोगिता को लेकर पहलवानों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था, उससे ज्यादा उत्साहित दर्शक थे जो अखाड़ा के चारों ओर पहलवानों के दांवपेच पर रोमांचित थे। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ललन सिंह ने सभी पहलवानों को उनके खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे पहलवानों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और आयोजन से उन्हें तैयारी कर अपने खेल के गुणों का विकास करने का मौका मिलता है विशिष्ट अतिथि द्वितेंद्र मिश्रा ने कहा कि कुश्ती में हमारे पहलवान अच्छा खेल रहे है। कुश्ती का गद्दा भी दिया साथ ही हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही।सरगुजा कुश्ती संघ अध्यक्ष विकास पाण्डेय ने कहा कि कुश्ती के खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करे उसके लिए प्रशिक्षण एवं बेहतर आयोजन और संसाधन उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं करेंगे।
संघ के उपाध्यक्ष दीपक सिंह तोमर ने कहा कि हर वर्ष आयोजन को बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे स्थानीय कुश्ती के खिलाड़ियों को अच्छा अवसर मिल सके।इस अवसर पर संघ के संरक्षक रामा पाण्डेय, बालकृष्ण शर्मा, सतेंद्र तिवारी, बच्चू तिवारी, संजीव वर्मा, आनंद सिंह, अजय सिंह, कौसतूभ अवस्थी, अमृत यादव, विनाल गुप्ता, विवेक सिंह, अमोघ कश्यप, सोलू सिंह, गोल्डी मिश्रा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, प्रियेश अग्रहरी, सुनील यादव, संजय यादव, दीपक यादव, अभिषेक तिवारी, हर्ष पाण्डेय, अभिजीत पाण्डेय, भोलू सिंह, अमन गुप्ता, निर्णायक मंडल विवेक पांडेय, राजेश प्रताप सिंह, सौभिक दास गुप्ता, राहुल चौरसिया व संत गहरवार उपस्थित थे।
ये रहे विजेता
सरगुजा केशरी के लिए 38 प्रतिभागी पहलवानों ने भाग लिया। सरगुजा केशरी विजेता शिवचरण निषाद रायपुर 11 हजार नकद व शील्ड, उप विजेता अनिल कुमार असोला को 5100 रुपये नकद व शील्ड दिया गया।सरगुजा कुमार के विजेता अवनीश पाण्डेय अंबिकापुर को 5100 रुपये नकद व शील्ड, उपविजेता लक्ष्मण जोगी रायबरेली उत्तर प्रदेश 3100 रुपये नकद व शील्ड दिया गया। बाल वर्ग में सरगुजा अभिमन्यु का खिताब अर्जुन सारथी असोला को 2100 रुपये नकद व उपविजेता मनोज कोरवा अंबिकापुर को 1100 रुपये व शील्ड दिया गया। सभी प्रतिभागी पहलवान को पुरस्कृत किया गया। सरगुजा केशरी विजेता शिवचरण निषाद रायपुर 11000/नगद व सील्ड, उप विजेता अनिल कुमार असोला 5100/नगद व सील्ड, सरगुजा कुमार विजेता अवनीश पाण्डेय अम्बिकापुर 5100/नगद व सील्ड, उपविजेता लक्ष्मण जोगी रायबरेली उत्तर प्रदेश 3100/नगद व सील्ड, सरगुजा अभिमन्यु विजेता अर्जुन सारथी असोला 2100/नगद व सील्ड, उपविजेता मनोज कोरवा अंबिकापुर 1100/व सील्ड दिया गया। सभी प्रतिभागी पहलवान को विजेता उपविजेता को भी सील्ड पुरुस्कार दिया गया।