अंबिकापुर। नगर के शासकीय मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल में 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल संतोष के निर्देशन में 75 वां एनसीसी दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एनसीसी ध्वजारोहण हुआ।
सर्वप्रथम संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया। तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरजी तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी सरगुजा पुपलेश कुमार रहे। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एचके जायसवाल ने एनसीसी के गौरवशाली इतिहास के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी सरगुजा पुपलेश कुमार ने विद्यालय के छात्रों में एनसीसी में भागीदारी और कैडेट होना गर्व की बात है,जो छात्रों में व्यक्तित्व निर्माण, आत्मविश्वास, अनुशासन के साथ सेवा के द्वितीय पायदान के लिए एक समूह तैयार करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरजी तिवारी ने सन 1979 में अविभाजित सरगुजा का प्रतिनिधित्व राजपथ दिल्ली में किया था उन्होंने बताया कि राष्ट्रीयता की भावना के विकास के साथ एनसीसी का देश की सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। राष्ट्र निर्माण और आपदा प्रबंधन में एनसीसी की सेवाएं अतुलनीय होती हैं।
कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेटो ने राष्ट्रभक्ति से उत्प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में भूतपूर्व एनसीसी कैडेट्स, वर्तमान एनसीसी कैडेट्स सहित विद्यालय के उप प्राचार्य केके राय, एनसीसी अधिकारी नवनीत त्रिपाठी, पीटीआई विकास सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।