★ कांग्रेस का आतंक और अहंकार हुआ खत्म- भैयालाल
अंबिकापुर। बैकुंठपुर विधानसभा से भाजपा की जीत के बाद प्रत्याशी भैयालाल राजवाडे ने अपनी जीत को बैकुन्ठपुर की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि यह जीत जनता की जीत है। चुनाव मे हमें काफी पीछे बताया जा रहा था। किन्तु जनता ने मौन रह कर पैसा, शराब और सत्ता का दुरुपयोग करने वालो को आईना दिखा दिया।
प्रदेश के पूर्वमंत्री व भाजपा प्रत्याशी भैयालाल राजवाडे ने अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा, सबसे पहले मैं बैकुन्ठपुर की जनता को नमन करता हूं जो मेरे लिए ईश्वर समान हैं। मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को भी भी नमन करता हूं। ये भरोसा जनता का भरोसा है। यह जनता के जीत का आशीर्वाद है जो मुझे मिला है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपना समय लोगों की सेवा में लगाउंगा। जनता ने बता दिया कि वो धोखा देने वाले को बर्दाश्त नहीं करती है। भाजपा और मेरा मानना है कि विकास पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।
भैयालाल राजवाड़े ने स्थानीय कांग्रेस विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार से विगत 5 वर्षों में बैकुन्ठपुर में कार्य किया है उससे सिर्फ और सिर्फ राजशाही नजर आई। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी जिस तरीके से कुछ राजघराने की मानसिकता भी नहीं बदली है उनके इसी व्यवहार से बैकुन्ठपुर की जनता विगत 5 वर्षों से अपने छोटे-मोटे कार्यों तक के लिए परेशान रही है उन्हें हर ऐसे काम जो शासन के नियमों के अनुसार मुफ्त में होने थे उसके लिए उन्हें मोटी रकम रिश्वत के तौर पर देनी पड़ी है जिस प्रकार से विगत 5 वर्षों में भ्रष्टाचार और भय का माहौल बनाकर जनता का शोषण किया गया। उसका जवाब जनता ने मौन रहकर दे दिया। पूर्वमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों के द्वारा छलपूर्वक जिस तरीके से कोरिया जिले का विभाजन कराया गया। उसे बैकुन्ठपुर की जनता अब तक नहीं भूली है।
एक ही दिन होली और दिवाली
एक ही दिन मनी होली और दिवाली जिले भर में भाजपा समर्थकों ने मनाया। भाजपा के बेहतर प्रदर्शन से उत्साहित भाजपाइयों ने जिले भर में जीत का जश्न मनाया। रविवार को होली और दिवाली साथ-साथ मनी। कहीं पटाखे फूटे, तो कहीं अबीर गुलाल उड़े। इस दौरान नरेंद्र मोदी से लेकर भैयालाल राजवाडे तक की जय जयकार होती रही। जैसे जैसे चुनाव परिणाम आते गए वैसे वैसे भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक सड़कों पर उतरते गए। चुनाव परिणाम की संभावनाओं को देखते हुए भाजपाइयों ने इस जश्न की तैयारी पहले से कर रखी थी, जैसे जैसे चरणबद्ध नतीजे आते गए कार्यकर्ताओं की उत्साह दोगुना चौगुना होता गया। विधानसभा चुनाव में इस तरह का जश्न जिला मुख्यालय में पहली बार देखा गया। चुनाव में भाजपाइयों ने जमकर आतिशबाजी किया और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
आंकडे बैकुन्ठपुर विधानसभा चुनाव 2023
भैयालाल राजवाडे- 25413 वोटो से जीते
भैयालाल राजवाडे – भाजपा – 66866
अम्बिका सिंह देव- कांग्रेस – 41453
संजय कमरो – गोडवाना – 23288