बैकुंठपुर (कोरिया)। क्षेत्र में इन दिनों रेत माफियों की जगह-जगह गुंडागर्दी बेख़ौफ जारी है। पिछले दिनों वन विभाग का बैरियर तोड़ दिए जाने की शिकायत पर चरचा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नामजद अपराध पंजीबद्ध किया है।
कोरिया वनमण्डल के बैकुन्ठपुर वनपरिक्षेत्र के कर्मचारियों ने चरचा थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि नगर बैरियर में 26 तारीख को चौकीदार ड्यूटी पर था। इस दौरान शाम लगभग 5 बजे मिनी ट्रक 912 क्रमांक सीजी 15 ओएच 1137 का चालक राजेश जिसका वाहन मालिक लक्ष्मी नारायण कुर्रे जो ग्राम तर्रा का निवासी है। अवैध रेत से भरे इस वाहन को नगर में लगे वन विभाग के बैरियर को तोडता हुआ निकल गया। वन कर्मियो ने बताया कि हमें देखकर वहां का चालक काफी तेज गति से वाहन चलाकर वन विभाग के बैरियर को तोड़ता हुआ फरार हो गया। उसके उपरान्त वाहन चालक के द्धारा वन कर्मियो को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी देने लगा। शासकीय वन विभाग का बेरियर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिस पर चरचा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 427, 294, 506 व 279 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।