प्रतापपुर (सूरजपुर)। रेवटी चौकी पुलिस को दो लाख 80 हजार कीमत का 14 किलो गांजा जब्त करने में सफलता हासिल हुई है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने अवैध कार्यो के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दे रखे हैं। उनके निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक थाना व चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने कड़ी निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में 10 नवम्बर को चौकी रेवटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अंबिकापुर की ओर से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में गांजा लेकर बनारस की ओर विक्रय करने जा रहा है।
सूचना पर रेवटी पुलिस ग्राम गोवर्धनपुर में घेराबंदी कर गांजे के सौदागर का इंतजार करने लगी। इसी दौरान मोटरसाइकिल से आ रहा एक व्यक्ति पुलिस की घेराबंदी को देखते ही मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकला। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल में एक पिठू बैग व डिक्की से दो लाख 80 हजार का 14 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने गांजा सहित परिवहन में प्रयुक्त होण्डा मोटरसाइकिल को जब्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मामला पंजीबद्ध कर लिया। तथा फरार मोटरसाइकिल चालक की पतासाजी कर रही है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुमंत पाण्डेय, एएसआई ज्ञानचंद सिंह, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, आरक्षक बलिंदर खलखो, अशोक राजवाड़े, अनिल कुमार व प्रेमलाल सिंह सक्रिय रहे।
रेवटी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो लाख 80 हजार का गांजा जब्त, मोटरसाइकिल छोड़कर भागा आरोपित, देखें वीडियो 👇
Leave a comment