अंबिकापुर। विधानसभा लुण्ड्रा अंतर्गत ग्राम लमगाँव में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से हनुमान मंदिर होते हुए जरहाडीह तक सड़क 4.12 किमी लागत राशि 199.99 लाख के निर्माण कार्य का भूमिपूजन सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुंड्रा विधायक डा. प्रीतम राम ने किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए। विधायक ने ग्रामवासियों की मांग पर लमगाँव में पानी टैंकर की घोषणा की है।
ग्राम पंचायत पुरकेला एवं आश्रित ग्राम सिकिलमा में जन चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से जनसम्पर्क कर प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए डॉ. प्रीतम राम ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। ग्रामवासियों की मांग पर पुरकेला में शेड निर्माण 1.5 लाख की घोषणा की। डा. प्रीतम राम ने अस्वस्थ व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई का वितरण किया। कार्यक्रम में लुण्ड्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यूनुस खान, अनवर फिरदौसी, जोन प्रभारी सेराज खान, बंधु एक्का, एकलव्य, प्रदीप गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव, पूर्व सरपंच पातर साय, कृष्णा पटेल, क्षेत्रीय सरपंच, उपसरपंच, जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
लमगांव हनुमान मंदिर मार्ग से जरहाडीह तक दो करोड़ से बनेगी चकाचक सड़क, डा प्रीतम राम ने किया भूमिपूजन
Leave a comment