अंबिकापुर। छात्राओं में लिंग हिंसा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से लिंग हिंसा एवं स्कोप ऑफ सोशल वर्क ऑपर्चुनिटी विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज अंबिकापुर में किया गया।
महाविद्यालय के सभागार में गत दिवस 7 दिसंबर को उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ के निर्देशानुसार एवं समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती अलमा मिंज के संयोजक में संचालित कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य वक्ता शेष नारायण साहू, सलाहकार संबंध प्रबंधक रायपुर का स्वागत छात्राओं द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इसके उपरान्त वक्ता शेष नारायण साहू द्वारा बड़े रोचक तरीके से पीपीटी के माध्यम से विषय को प्रकाशित करते हुए बताया कि आज के जीवन में आगे बढ़ने के लिए लिंग हिंसा विषय पर शिक्षा ग्रहण करना अनिवार्य हैं। इसे समझाते हुए उन्होनें कहा कि लिंग हिंसा की शुरुआत बच्चे के जन्म से ही हो जाती है। साथ ही सामाजिक कार्य का क्षेत्र और अवसर विषय को भी उन्होने उदाहरण सहित समझया। व्याख्यान के अंत में उन्होने छात्राओं के जिज्ञासा का समाधान भी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. सिस्टर मंजू टोप्पो ने सहज व सरल तरीके से लिंग हिंसा के महत्व को बताया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ ने सफल कार्यक्रम हेतु अपनी बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. सीमा मिश्रा व धन्यावद सुश्री प्रेरणा लकड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डा. कल्पना गुहा, आलोक चक्रवर्ती, सुश्री अंजना तथा सभी छात्राएं व शिक्षकगण मौजूद रहे।
लिंग हिंसा विषयांतर्गत एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन
Leave a comment