अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा के भाजपा विधायक प्रत्याशी प्रबोध मिंज को लेकर जगह जगह विरोध का दौर जारी है। लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों सर्वआदिवासी हिंदू समाज के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रबोध मिंज का खुलकर विरोध किया जा रहा है।
इसी तारतम में सर्व आदिवासी हिंदू समाज के द्वारा लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड के ग्राम तुनगुरी में हुंकार रैली और आमसभा का आयोजन किया गया था। सर्व हिंदू आदिवासी समाज का मानना है कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी जहां डी लिस्टिंग का समर्थन करती है वहीं 90 से 95% हिंदू आबादी वाले क्षेत्र में एक अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले व्यक्ति को अपना प्रत्याशी घोषित करती है, यह भाजपा का दोहरे चरित्र को प्रदर्शित करता है। यदि भाजपा अपना उम्मीदवार नहीं बदलती है तो लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से निश्चित ही सर्व हिन्दू समाज ईसाई समुदाय से संबंध रखने वाले प्रबोध मिंज को हार का मुंह दिखाएंगे। बहरहाल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने यह तो स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में घोषित प्रत्याशियों का टिकट वापस नहीं लिया जाएगा ना किसी प्रकार का फेर बदल किया जाएगा। अब देखना यह होगा कि सर्व हिंदू समाज का विरोध पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सामने क्या मायने रखता है। सर्व आदिवासी हिंदू समाज के द्वारा आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र का भी पुतला दहन करते हुए विरोध जताया गया। इस दौरान बिहारी लाल तिर्की जिला संयोजक जनजाति सुरक्षा मंच, ठाकुर दयाल पैकरा, लीलाधर पैकरा जिला अध्यक्ष कंवर समाज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और आदिवासी हिंदू समाज के लोग मौजूद थे।
लुण्ड्रा भाजपा विधायक प्रत्याशी प्रबोध मिंज के विरोध में हुंकार रैली व आम सभा का आयोजन
Leave a comment