अंबिकापुर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर, अंबिकापुर एवं पार्वती इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निक रिसर्च एंड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय, सूरजपुर द्वारा सम्मिलित रूप से वन वीक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत अंतिम दिवस के कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में डॉ. राजेश श्रीवास्तव, प्राचार्य श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय कॉलेज उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि के रुप में सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा, विभागाध्यक्ष श्रीमती रानी रजक एवं पार्वती इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निक रिसर्च एंड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय सूरजपुर के सीईओ राकेश तिवारी, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रीति सोनी एवं सहायक प्राध्यापिका श्रीमती जयमाला सिंह सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्राध्यापक उपस्थित हुए। कार्यक्रम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनो माध्यम से संचालित किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत विषय “अंडरस्टैंडिंग क्राइटेरिया ऑफ एसएसआर एंड इंप्लीमेंटिंग द डॉक्यूमेंटेशन इन एन इफेक्टिव वे” की चर्चा की गई। मंच का संचालन मिथलेश कुमार गुर्जर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया एवं अतिथियों का स्वागत तिलक वंदन एवं श्रीफल के द्वारा किया गया। प्रमुख वक्ता डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने अपने व्याख्यान में बताया कि नैक का कार्य एक व्यक्ति विशेष के द्वारा नहीं अपितु संपूर्ण संस्था के आपसी सहयोग पर निर्भर करता है। इसके साथ ही कॉलेज के बेस्ट प्रैक्टिस के लिए महाविद्यालय को क्राइटेरिया 7 के विषय पर विस्तार से चर्चा की और साथ ही कई उदाहरणों के माध्यम से व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके बाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरीत किए गए। श्रीमति जयमाला सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।