अंबिकापुर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, वहीं कांग्रेस भी अब अपनी पूरी तैयारी करती दिख रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरे छत्तीसगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के माध्यम से दावेदारों का आवेदन जमा करा रही है। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रदेशभर के दावेदारों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के माध्यम से अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने आवेदन करने को कहा है।
गत दिवस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम ने अंबिकापुर विधानसभा में अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है। ब्लॉक अध्यक्षों के सामने दावेदारी प्रस्तुत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने 17 अगस्त से 22 अगस्त की शाम 5:00 बजे तक का समय निर्धारित किया है। निर्धारित समय के बाद कोई भी दावेदार अपना दावा प्रस्तुत नहीं कर सकता और ना ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी किसी भी दावेदार का आवेदन स्वीकार करेगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा लिए गए आवेदन पत्र ब्लॉक कमेटियों की अनुशंसा के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी जाएंगी। इसके बाद आगामी 6 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में पहली सूची जारी किए जाने की संभावना है।
सामरी विधानसभा में भी दावेदारों की होड़ है और ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार दर्जनभर से अधिक दावेदार अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके हैं। सामरी विधानसभा में 4 ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं। चिंतामणि महाराज वर्तमान में सामरी से विधायक व संसदीय सचिव भी हैं। दावेदारों की प्रबल संख्या को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्तमान में दावेदारों की संख्या और बढ़ सकती है।