उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव कल राजपुर दौरे पर
अंबिकापुर। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सामरी विधायक और संगठन के बीच चल रही खंदक की लड़ाई अब खुलकर सतह पर आ गई है। विधायक बनने के बाद से लगातार संगठन की उपेक्षा कर रहे चिंतामणि के खिलाफ राजपुर में संगठन के लोगों ने खुली बगावत की है ।उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के बलरामपुर दौरे में स्वागत के लिए लगाए गए बैनर पोस्टर से चिंतामणि की तस्वीर गायब है। हालांकि संगठन ने इस तरह के किसी पोस्टर लगाने से इनकार किया है मगर शहर में लगे कांग्रेसी नेताओं के तमाम होर्डिंग्स इसकी गवाही दे रहे हैं। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद श्री सिंहदेव पहली बार राजपुर आ रहे हैं उनके स्वागत के लिए कांग्रेस संगठन से जुड़े लोगों ने जमकर तैयारी की है। शहर भर में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। ज्यादातर में क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि की फोटो नहीं है जबकि संगठन खेमा से विधायक प्रत्याशी के तौर पर तेजी से उभर रहे लाल साय मिंज की तस्वीर लगी है। गौरतलब है कि सरकार बनने के बाद से ही विधायक चिंतामणि और संगठन के बीच दूरियां बनने लगी थी। कई मौके पर दोनों ओर से खुलकर एक दूसरे के खिलाफ बयान आए। साढ़े चार साल तक संगठन के लोगों को शासकीय कार्यक्रमों में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला। अब चुनाव के ठीक पहले संगठन ने आंखे तरेरी है। संगठन के खुले विरोध से संसदीय सचिव चिंतामणि के टिकट पर खतरे के बादल मंडराने लगा है।
राजपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील सिंह ने TheTarget365 को बताया है कि संगठन की ओर से कोई भी पोस्टर बैनर नहीं लगाया गया है, किसी कार्यकर्ता ने अपनी ओर से यदि कुछ किया है तो इसकी जानकारी मुझे नहीं है।