■ टीएस सिंहदेव, अमरजीत भगत, प्रबोध मिंज, विवेक दुबे, सुजान बिंद, मुन्ना टोप्पो सहित अन्य ने खरीदा फार्म
अंबिकापुर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार सरगुजा जिले में सोमवार को नाम निर्देशन के दूसरे दिन पूर्वान्ह 11 बजे से नामांकन पत्र क्रय करने एवं जमा करने का कार्य में विधानसभा क्षेत्र-09 अंबिकापुर से 07 एवं विधानसभा क्षेत्र-10 लुण्ड्रा से 07 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र क्रय किए हैं। जबकि विधानसभा क्षेत्र-11 सीतापुर से 09 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया। आज जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।
नामांकन क्रय करने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 9 लुण्ड्रा हेतु प्रबोध मिंज भारतीय जनता पार्टी, राजीव लकड़ा आम आदमी पार्टी, अफसाना सिंह इंडिया ग्रीन्स पार्टी, प्रकाश कुमार बहुजन समाज पार्टी और लीलाधर, इसीदोर तिर्की एवं चक्रधारी सिंह ने निर्दलीय से नामांकन पत्र क्रय किया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अंबिकापुर हेतु टीएस सिंहदेव इण्डियन नेशनल कांग्रेस, विवेक दुबे भारतीय जनता पार्टी, सुजान बिन्द राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी, बालसाय कोर्राम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, राजेन्द्र बहादुर सिंह आम आदमी पार्टी, राकेश साहू एवं श्रीमती पूर्णिमा साहू ने निर्दलीय से नामांकन पत्र क्रय किया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर हेतु अमरजीत भगत इंडियन नेशनल कांग्रेस, सेतराम बड़ा भाजपा, मुन्नालाल टोप्पो आम आदमी पार्टी, सौरभ कुमार बहुजन समाज पार्टी, आजाद भगत, चक्रधर सिंह, जेम्स टोप्पो, रामाधार सिंह एवं अनिल मिंज ने निर्दलीय से नामांकन पत्र क्रय किया है।