अंबिकापुर। नाम निर्देशन के पांचवें दिन शुक्रवार को नामांकन पत्र क्रय करने एवं जमा करने के कार्य में जहां विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-09 लुण्ड्रा से 01 प्रत्याशी ने आज नाम निर्देशन पत्र क्रय किया, वहीं 06 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 09 लुण्ड्रा हेतु निर्दलीय प्रत्याशी संदीप एक्का ने नामांकन पत्र क्रय किया, वहीं विधानसभा क्षेत्र-09 लुण्ड्रा हेतु इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी डॉ प्रीतम राम, आम आदमी पार्टी अलेक्जेण्डर केरकेट्टा, हमर राज पार्टी अनुक प्रताप सिंह टेकाम एवं निर्दलीय प्रत्याशी चक्रधारी सिंह, लीलाधर पैंकरा व इसीदोर तिर्की ने अपना नामांकन दाखिल किया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अंबिकापुर से 02 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किए हैं, और 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। विधानसभा अंबिकापुर हेतु नामांकन दाखिल करने में इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव, भारतीय जनता पार्टी राजेश अग्रवाल, हमर राज पार्टी रामनन्दन पैंकरा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बालसाय कोर्राम, निर्दलीय प्रत्याशी क्रान्तिकुमार रावत शामिल रहे। इस विधानसभा क्षेत्र हेतु गणतंत्र सुरक्षा पार्टीज़ से श्रीमती अस्टेर खलखो तथा निर्दलीय प्रत्याशी क्रान्तिकुमार रावत ने आज नामांकन पत्र क्रय किए।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर से 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया। वहीं आज 05 प्रत्याशियों द्वारा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। जिसमें नामांकन दाखिल करने में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी अमरजीत भगत, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मुन्नालाल टोप्पो, बहुजन समाज पार्टी प्रकाश कुमार किस्पोट्टा, निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार लकड़ा तथा रामकुमार किंडो शामिल रहे। इस विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र क्रय करने में आम आदमी पार्टी की प्रियंका मिंज, निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल राम और विपिन बिहारी पैकरा शामिल है।