अंबिकापुर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, सुभाष नगर में शुक्रवार 1 दिसंबर को रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में चैतन्य, राजेश यादव, बबीता साहू, राजेश बंजारे और विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा, विभागाध्यक्ष श्रीमती रानी रजक एवं महाविद्यालय के अन्य सहायक प्राध्यापक और कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अगली कड़ी में बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्लोगन, भाषण, प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता, गायन इत्यादि के माध्यम से सभी को रक्तदान करने प्रेरित किया गया तथा एचआईवी एड्स के विषय में जानकारी प्रदान की गई। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी को रक्तदान एवं एड्स के लिए जागरूक करना था। इसके बाद बीएड प्रथम वर्ष की छात्र स्नेहा तिवारी, पूर्णानंद पैंकरा, मनीष गहरवारिया, अर्चित कुमार, अभिषेक तिवारी, आशिक मिंज, प्रतीक कुशवाहा, उबार सिंह, सुधीर राम और जगदीश नाग एवं महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती श्रद्धा मिश्रा के द्वारा रक्तदान किया गया। इसके साथ ही साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों के द्वारा छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। सभी रक्तदाता को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के उद्बोधन के द्वारा रक्तदान एक महादान के महत्व को बतलाया गया। कार्यक्रम के अंत में समापन महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती श्रद्धा मिश्रा के द्वारा आभार व्यक्त कर किया गया।
विश्व एड्स दिवस पर सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में रक्तदान के साथ अनेक कार्यक्रम हुए आयोजित
Leave a comment