अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर अंतर्गत रघुनाथनगर पुलिस ने विस्फोटक परिवहन नियमों के उल्लंघन पर तीस-तीस टन विस्फोटक लोड दो ट्रक को जब्त किया है। दोनों ट्रक में कुल 60 टन अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक लोड था। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक व क्लीनर मुन्ना यादव 46 वर्ष राबर्टसगंज सोनभद्र, ननदेव तिवारी निवासी तरासी पलामू, झारखंड व सूरज कुमार निवासी तरासी पलामू को गिरफ्तार किया गया है। जब्त विस्फोटक की कीमत लगभग साढ़े 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डा लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों प्वाइंट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। अवैध पदार्थों के परिवहन पर अकुंश लगाने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी रघुनाथनगर निरीक्षक अमर सिंह कोमरे द्वारा थाना के सामने वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 15 सीएस 9094 का चालक मुन्ना यादव राबर्टसगंज ट्रक लेकर पहुंचा। स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बेरला बेमेतरा कंपनी छत्तीसगढ़ से बिस्फोटक सामाग्री लेकर सिंगरौली मध्य प्रदेश जा रहा था। इसी प्रकार ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5138 का वाहन चालक ननदेव तिवारी व क्लीनर सूरज कुमार ट्रक लेकर पहुंचे। ये दोनों ट्रक से बिस्फोटक पदार्थ लेकर विशाखापटनम आन्ध्र प्रदेश से सोलर इंडस्ट्रीज इण्डिया लिमिटेड गनियारी, बैढ़न सिंगरौली जा रहे थे। दोनों ट्रक वाहन में करीब 30-30 टन विस्फोटक सामाग्री अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया। विस्फोटक सामाग्री कब्जे एवं परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण 30-30 टन विस्फोटक सामाग्री अमोनियम नाइट्रेट को जब्त किया गया है। विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मुन्ना यादव ननदेव तिवारी, सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया।
विस्फोटक परिवहन नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई : डॉ. लाल उमेद
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह ने बताया कि विस्फोटक परिवहन के लिए नियम बनाए गए हैं। इसके तहत जिन जिलों से होकर विस्फोटक परिवहन किया जा रहा है। वहां के पुलिस अधीक्षक को सूचना देनी होती है। यदि भौतिक रूप से उपस्थित नहीं हो पाते हैं तो ईमेल के माध्यम से सूचना देने का प्रविधान है। पहले से सूचना मिल जाने पर पुलिस सुरक्षा में भी वाहनों को पार कराया जाता है। संवेदनशील क्षेत्र से होकर बिना किसी सूचना के दोनों ट्रकों से विस्फोटक परिवहन किया जा रहा था। परिवहन शर्तों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई है।