दो आरोपियो के कब्जे से 600 नग नशीला टेबलेट कीमत 30 हजार और एक अन्य आरोपी से डेढ़ किलो गांजा कीमत 25 हजार सहित ऑटो जब्त
अंबिकपुर। कोतवाली पुलिस व सीतापुर पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए नशे का कारोबार कर रहे 3 लोगों को पकड़ा है। 2 आरोपियो के कब्जे से 600 नग नशीला टेबलेट कीमत 30 हजार रुपये और 1 अन्य आरोपी से डेढ़ किलो गांजा कीमत 25 हजार रुपये सहित ऑटो जब्त करने की कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन मे सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशे के अवैध कारोबार मे लिप्त संदेहियो पर लगातार पैनी नजर रखकर सख्त कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेन्द्र मंडावी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी तारतम्य में आज थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक शंकरघाट रोड के पास अवैध मादक पदार्थ रखकर बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे है। तत्काल पुलिस टीम द्वारा संदेहियो की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया तो उन्होंने अपना नाम राहुल सिंह आ. विनोद सिंह 29 वर्ष निवासी मायापुर चांदनी चौक व सूरज सोनी आत्मज बसंत सोनी 24 वर्ष निवासी चांदनी चौक शास्त्री नगर थाना कोतवाली अंबिकपुर का होना बताया। संदेहियो की तलाशी लेने पर उनके पास से 600 नग नशीला टेबलेट कीमत लगभग 30 हजार रुपये का बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने क्रमांक 648 /23 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा दिया है। पूरी कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, महिला प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की, आरक्षक सुशांत यादव, शिव राजवाड़े, मनीष सिंह, अतुल सिंह, जितेश साहू, सुयश पैकरा शामिल रहे।
वहीं एक अन्य मामले में सीतापुर क्षेत्र के बिशुनपुर पुलिस जांच नाका में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ग्राम मंगारी से सीतापुर की ओर जा रही ऑटो को रुकवाकर चेक करने पर ऑटो से डेढ़ किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। ऑटो चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शोभित राम यादव आ. सुखन राम यादव 48 वर्ष निवासी मंगारी बनियापारा सीतापुर का होना बताया। आरोपी से जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध सीतापुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 267/23 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया है। साथ ही आरोपी के पास से घटना मे प्रयुक्त ऑटो भी बरामद किया गया। पूरी कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक रमेश चंद्र राय, प्रआर नंदकुमार प्रजापति, आरक्षक धनकेश्वर यादव, रामकुमार सिंह, पंकज देवांगन, शिवलाल सिंह शामिल रहे।