■ अभाविप कार्यकर्ताओं ने सौपा जिला शिक्षाधिकारी को ज्ञापन
रामानुजगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आकाश तिवारी के नेतृत्व में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली निकालकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौप स्कूलों में मध्यान भोजन का संचालन सही तरीके से नहीं होने व दूरस्थ अंचलों में शिक्षकों की लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप लगाते हुए व्यवस्था में सुधार करने की मांग की सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आकाश तिवारी ने कहा कि रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम नवाडीह एवं बलरामपुर विकासखंड के ग्राम शंकरपुर के प्राथमिक शाला में विगत दिनों मध्यान भोजन बच्चों को नहीं दिया गया वहीं शिक्षक भी स्कूल नहीं आते हैं। यही नहीं जिले के अन्य दूरस्थ अंचलों की स्थिति अत्यंत खराब है, वहां मध्यान्ह भोजन नियमित रूप से नहीं बंट रहा है। शिक्षक भी मनमौजी रूप से स्कूल में आते हैं ऐसे में जिले का शिक्षा स्तर लगातार गिर रहा है, जो चिंता का विषय है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर विद्यार्थियों के साथ रही है। जिस प्रकार से वर्तमान में जिले में शिक्षा व्यवस्था है इसमें सुधार करने की आवश्यकता है। वही मध्यान भोजन का संचालन निर्धारित मीनू के अनुसार हो यह हमारी मांग प्रशासन से है यदि हम लोगों की मांगे नहीं मानी जाती है तो हम सब आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। श्री तिवारी ने कहा कि इसके पूर्व भी हम लोगों के द्वारा शिक्षा व्यवस्था के बदहाली को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया था परंतु अब तक इसमें सुधार नहीं हो सका है जिस कारण पुनः हम सबको ज्ञापन सौपना पड़ा। ज्ञापन सौपने के दौरान बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।