अंबिकापुर। उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक ने बताया कि बेमौसम बारिश एवं बादलयुक्त मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सब्जी वर्गीय फसल विशेषकर आलू की फसलों में झुलसा रोग होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि फसल में रोग से बचाव हेतु कृषकों को सलाह देते हुए बताया कि कृषक अपने फसलों पर फफूंदनाशी जैसे डायथेन-एम 45, कार्बोनडाजाईम इत्यादि का 02 ग्राम प्रति लिटर की दर से झिड़काव करें। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड में स्थित शासकीय रोपणीयों में पदस्थ उद्यानिकी अधिकारी एवं कर्मचारियों से संम्पर्क किया जा सकता है।