■ स्व. एमएस सिंह देव स्मृति संभाग स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
अंबिकापुर। महाराजा स्वर्गीय एमएस सिंह देव स्मृति संभाग स्तरीय नाकआउट फुटबाल प्रतियोगिता सरगुजा की टीम ने जीत ली है। फाइनल मुकाबले में सरगुजा की टीम ने जशपुर को 3-0 से पराजित किया। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने विजेता सरगुजा टीम को 51000 नकद तथा उपविजेता जशपुर टीम को 31000 नकद तथा व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने स्थानीय स्तर के अलावा राज्य शासन स्तर से किया जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी।
बुधवार को दर्शकों से खचाखच भरे गांधी स्टेडियम में महाराजा स्वर्गीय एमएस सिंह देव स्मृति नाकआउट फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सरगुजा व जशपुर टीम के बीच खेला गया। इस मैच में सरगुजा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। ज्यादातर समय गेंद सरगुजा के खिलाड़ियों के पाले में ही रही। पहले हाफ में घनश्याम ने लगातार दो गोलकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी थी। मध्यांतर के बाद सरगुजा टीम का बेहतर प्रदर्शन जारी रहा। टीम के लिए तीसरा गोल कप्तान उजीत सिंह मरकाम ने किया। घनश्याम, अजीत सिंह मरकाम व बालसाय की तिकड़ी ने पूरे मैच में जशपुर टीम को कोई मौका ही नहीं दिया। यह तीनों खिलाड़ी पहले सरगुजा फुटबॉल अकादमी की ओर से राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में खेल चुके हैं। फाइनल मैच में भी इन तीनों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने विजेता, उपविजेता टीम के अलावा व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के अतिरिक्त भूतपूर्व खिलाड़ी विवेक सिंह, सेवानिवृत्ति डीएसपी अरविंद मिंज, सुनील सिंह, मतलूम मंजर, रामकृष्ण जागते, रोशन अग्रवाल व रशीद अंसारी को सम्मानित किया। समापन अवसर पर राज्य श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, महापौर डा अजय तिर्की, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशीष वर्मा, आयोजन समिति के अध्यक्ष जगजीत मिंज, विकास सिंह, दीपक कुजूर ,जॉन पीटर टोप्पो, ज्ञानेश्वर सिंह सत्या नेताम, राजकुमार, रईस अंसारी, कमलेश किस्पोट्टा, अखिलनंद, धनंजय सिंह, निर्णायक ललित किशोर, रूपेश सिंह, रविंद्र राजवाड़े, श्याम, लव कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कृत
प्रतियोगिता में मैन आफ़ द सीरीज का पुरस्कार सरगुजा एकादश के कप्तान उजित सिंह मरकाम को दिया गया। इसके अलावा मैन आफ द मैच सरगुजा टीम के घनश्याम, बेस्ट फॉरवर्ड जशपुर के अभिषेक, बेस्ट गोलकीपर सरगुजा के शैलेंद्र, बेस्ट मिडफील्डर प्रकाश गुप्ता, बेस्ट डिफेंडर अजीत को भी सम्मानित किया गया। समारोह में प्रतियोगिता आयोजन में सहयोग करने वाले आयोजन समिति के सदस्यों तथा ग्राउंड स्टाफ को भी सम्मानित किया गया।
गांधी स्टेडियम का एक स्टैंड होगा भीषम सिंह के नाम
सरगुजा संभाग के सबसे बड़े खेल मैदान गांधी स्टेडियम का मुख्य पैवेलियन सरगुजा में फुटबॉल के भीष्म पितामह स्व. भीषम सिंह के नाम से जाना जाएगा। स्व. महाराजा एमएस सिंह देव स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरगुजा में जब कभी खेल का नाम आता है भीषम सिंह सर को याद किया जाता है। उन्होंने अपना जीवन फुटबॉल को समर्पित कर दिया था, बेहतरीन खिलाड़ी रहे थे। उनका चयन मोहन बगान जैसे भारत के सबसे प्रतिष्ठित टीम में भी हुआ था। उनके नाम पर स्टेडियम का पैवेलियन और स्टैंड पहले ही हो जाना था। मेयर डॉ. अजय तिर्की को उन्होंने इसकी प्रकिया पूर्ण करने कहा। श्रम कल्याण मण्डल अध्यक्ष शफ़ी अहमद, प्रदेश महासचिव द्वितेन्द्र मिश्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित गणमान्य अतिथियों और खेल से जुड़े लोगों ने हाथ उठाकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया। स्व. भीषम सिंह के पुत्र रजनीश सिंह ने खेल संगठनों और परिवार की ओर इस निर्णय के लिए उपमुख्यमंत्री का आभार जताया है।