अंबिकापुर। सरगुजा जिले के भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में उल्लू बैठा है। आप सभी को लग रहा होगा यह कैसी बात की जा रही है किंतु यह सच है कि रविवार को जब भाजपा के पदाधिकारी संकल्प भवन में पहुंचे तो भाजपा के पित्र पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ भारत माता की तस्वीर के ठीक नीचे एक उल्लू बैठा हुआ था। एक पदाधिकारी ने उल्लू की तस्वीर ली और भाजपा के इनफार्मेशन ग्रुप में पोस्ट कर दिया है। अब इसको लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी है। कुछ लोग चुटकी ले रहे हैं। इसे सरगुजा के भाजपा की राजनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि उल्लू का घर में प्रवेश शुभ माना जाता है। अब देखना है भाजपा कार्यालय में डेरा जमाए बैठे उल्लू से भाजपा को कितना लाभ मिलता है या हानि होती है।
क्या है मान्यता
ऐसा माना जाता है कि अगर किसी भी घर में उल्लू बैठना शुरू कर दे तो घर में आर्थिक, संपत्ति और रिश्तों की समस्याएं आ जाती है। उल्लू लगातार तीन दिन तक घर के मुख्य द्वार या दरवाजे के पास रोए तो घर में चोरी से आर्थिक या धन हानि होगी।
यह भी कहा जाता है
हम सभी ने काले या भूरे रंग का उल्लू तो देखा होगा, लेकिन हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, सफेद रंग का उल्लू देखना बहुत ही शुभ होता है। हालांकि सफेद रंग के उल्लू कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन यदि किसी व्यक्ति को सफेद उल्लू दिख जाए तो माना जाता है कि उसके जीवन की सभी समस्याएं खत्म होने वाली हैं। सफेद उल्लू को देखना सकारात्मक समाचारों की ओर इशारा करता है। हिंदू धर्म में सफेद उल्लू को दिवंगत लोगों की आत्माओं से जोड़कर भी देखा जाता है। माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति को सफेद उल्लू दिखता है तो इसका मतलब उसके पितर उसके साथ हैं।