अंबिकापुर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर में हिंदी दिवस के अवसर पर “हिंदी दिवस कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। आयोजन में हिंदी के महत्व से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा, विशिष्ट अतिथि विभागाध्यक्ष श्रीमती रानी रजक ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। संचालन मिथिलेश कुमार गुर्जर एवं समस्त शिक्षकगण के नेतृत्व में किया गया। मंच संचालन छात्राध्यापक अभिनव कुमार कुशवाहा ने किया। उपस्थित अतिथियों ने कहा कि यह दिन हिंदी भाषा के महत्व और महत्ता पर ध्यान देने के साथ भारत की भाषाई विविधता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। 14 सितंबर 1953 से प्रत्येक वर्ष इस दिवस को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें गीत, भाषण, कविता एवं दोहे के माध्यम से हिंदी के महत्व से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापिका सुनीता राजपुरोहित के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। आयोजन में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण व छात्राध्यापक उपस्थित हुए।