अंबिकापुर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर में शनिवार को अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें व्याख्यान हेतु श्रीमती जयमाला सिंह सहायक प्राध्यापिका पार्वती इंस्टीट्यूट उपस्थित हुई। जिन्होंने अपने व्याख्यान में शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यक्रम का महत्व विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने अपने व्याख्यान में पाठ्यक्रम की महत्व को छात्र अध्यापकों की जीवन से जोड़ने का प्रयास किया। साथ ही पाठ्यक्रम तथा पाठ्यचर्या के मध्य अंतर को स्पष्ट किया। छात्र अध्यापकों के मध्य नवरात्रि के उपलक्ष में मटका सजाओ, थाली सजाओ तथा टोकरी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्र अध्यापकों ने हिस्सा लेकर अपनी कला तथा रुचि का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय परिसर में गरबा फैंसी ड्रेस एवं डांडिया गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। सभी ने एकता का प्रदर्शन करते हुए साथ-साथ नृत्य में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।