अंबिकापुर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर में अलग-अलग विषयों पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय एकता दिवस एवं छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस का आयोजन संयुक्त रूप से कर मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में स्वागत गीत, भाषण, कविता, नृत्य एवं नाटक का आयोजन किया गया। श्रीमती अर्चना सरकार ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ की विशेषताओं पर प्रकाश डाला व श्रीमती अर्जिता सिन्हा के द्वारा मेहंदी चित्रकला एवं निबंध से संबंधित विभिन्न जानकारियाँ प्रदान की गई साथ ही वर्तमान में विभिन्न कला-संस्कृतियों की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में छात्रों को समझाया गया। साथ ही चित्रकला, निबंध एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्यों की सराहना की गई तथा छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के महत्व को समझाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय तथा कला एवं संस्कृति के मध्य एमओयू किया गया। जिससे की छात्रों का कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में और भी विकास किया जा सके। आयोजन के अंत में श्रीमती रानी रजक ने सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अर्चना सरकार एवं अर्जिता सिन्हा प्राचार्य कला एवं संस्कृति महाविद्यालय अंबिकापुर उपस्थित हुई। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा, विभागाध्यक्ष श्रीमती रानी रजक एवं समस्त शिक्षकगण की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा किया गया।