बलरामपुर-रामानुजगंज। सावन के अंतिम सोमवार को तातापानी में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जन सैलाब शिव की पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं के उमड़ी भीड़ के कारण यहां दिन भर मेले जैसा माहौल निर्मित हो गया था देर शाम तक श्रद्धालु यहां पूजा पाठ करने के लिए पहुंचते रहे। श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था। जिले के प्रमुख आस्था केंद्रों में एक तातापानी गर्म जल स्रोत स्थान पर स्थित तपेश्वर धाम मंदिर एवं 80 फीट की भगवान शिव की मूर्ति एवं 12 ज्योतिर्लिंग में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु सावन सोमवार के पहले सोमवार से ही पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते रहे। वहीं आज अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं की उमड़े जन सैलाब के कारण दिनभर यहां मेले जैसा माहौल निर्मित हो गया था। पूजा अर्चना करने के लिए छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बड़ी संख्या में झारखंड के भी श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के कारण पुलिस की दिनभर चाक चौबंद व्यवस्था थी।
बलरामपुर के शिवगढ़ी एवं रामानुजगंज के महामाया मंदिर कन्हर नदी घाट से पैदल हजारों श्रद्धालु पहुंचे तातापानी
बलरामपुर शिवगढ़ी चनान नदी से एवं रामानुजगंज मां महामाया मंदिर कन्हर नदी घाट से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जल उठाकर पैदल कावर लेकर तपेश्वर धाम तातापानी जल चढ़ाने पहुंचे।
विशाल भंडारे एवं फल का किया गया वितरण
विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया जहां प्रसाद का वितरण उनकी पत्नी शीला सिंह एवं पुत्र वधू के द्वारा किया गया वहीं भाजपा नेता धीरज सिंह देव, जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित, वरिष्ठ भाजपा नेता दिवाकर मुखर्जी, विजय गुप्ता, मनीष सिंह सहित अन्य लोगों के द्वारा फल, शरबत का वितरण किया गया। साथ ही यहां तातापानी की सरपंच प्रतिमा मिंज के द्वारा भी भंडारे का आयोजन कराया गया।