■ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को चुनौती देने आया सेना का जवान रामकुमार टोप्पो
अंबिकापुर। सेना में रहकर देश की सेवा करने वाले, एक दर्जन वीरता पुरस्कार के साथ राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित सेना के एक जवान रामकुमार टोप्पो ने कांग्रेस के सबसे बड़े गढ़ सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने का एलान कर कांग्रेस -भाजपा की नींद उड़ा दी है। बतौली क्षेत्र में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ वाली रैली ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को भी चिंता में डाल दिया है क्यूंकि ऐसी रैली प्रमुख विपक्षी दल भाजपा भी नहीं निकाल पाती…! सेना के इस जवान ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। रैली की शक्ल में अंबिकापुर से सीधे समर्थकों सहित सेना के जवान रामकुमार टोप्पो सीतापुर पहुंचे थे। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग पार्टियों से दावेदारी सामने आ रही है, लेकिन इसी बीच एक नया समीकरण विधानसभा सीतापुर के लिए सामने आ रहा है। बतौली क्षेत्र के चिरंगा में एलुमिना हाइड्रेट फैक्ट्री प्रस्तावित है। काफी समय से 8 से 10 पंचायत के ग्रामीण इस फैक्ट्री का विरोध लंबे समय से कर रहे हैं। इसी फैक्ट्री के विरोध को लेकर कई बार ग्रामीण जन आंदोलन भी कर चुके हैं। खाद्य मंत्री के क्षेत्र में इसको लेकर नाराजगी भी है कि किसी ने साथ नहीं दिया। अब बीएसएफ के एक जवान रामकुमार टोप्पो को ग्रामीण जनों ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है। पिछले दिनों सैकड़ों पोस्टकार्ड के माध्यम से दिल्ली में उन्हें संदेश भेजा गया था कि वे सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण जनों का प्रतिनिधित्व करें और आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करें। इसी क्रम में रक्षाबंधन में भी बतौली के बगीचा चौक पर भारत माता मंदिर के सामने 10 पंचायत की युवतियां सामने आई थी जिन्होंने सांकेतिक रूप से रामकुमार को रक्षा सूत्र बांधकर विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें उनका संकल्प याद दिलाया। रामकुमार टोप्पो ने कहा कि इस समय वे अपनी नौकरी से त्यागपत्र देकर यहां पहुंचे हैं। लगातार यहां पर व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थीं और ग्रामीण जन उन्हें अपना जनप्रतिनिधि के रूप में देखना चाहते हैं। इसलिए अब वे यहां पहुंच चुके हैं। बता दें, रामकुमार सीतापुर के कोटछाल के निवासी हैं और बीएसएफ के जवान हैं।इस समय अपनी नौकरी से इस्तीफा देने के बाद सीतापुर विधानसभा में नए राजनीतिक समीकरण बना रहे हैं।