अंबिकापुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त किए गए विशेष प्रेक्षक निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को सरगुजा जिला पहुंचे। आयोग द्वारा नियुक्त विशेष सामान्य प्रेक्षक आईएएस धर्मेन्द्र एस गंगवार, विशेष पुलिस प्रेक्षक आईपीएस अनिल कुमार शर्मा, विशेष व्यय प्रेक्षक आईआरएस राजेश टूटेजा हैं। इनके साथ संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर भी उपस्थित रहे।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस बीसी सतीशा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अंबिकापुर के सामान्य प्रेक्षक आईएएस रूपवंत सिंह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के सामान्य प्रेक्षक आईएएस पी कोटेश्वर राव हैं, पुलिस प्रेक्षक आईपीएस अमित बरदार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अंबिकापुर के व्यय प्रेक्षक आईआरएस विजय बहादुर वर्मा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के व्यय प्रेक्षक आईआरएस मंजूनाथ एएन, संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने सर्किट हाउस में सभी विशेष प्रेक्षको से मिलकर उनका स्वागत किया।
सायकिल चलाकर विशेष प्रेक्षकों ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश
सभी विशेष प्रेक्षकों ने स्कूली बच्चों के साथ सायकिल चलाकर रैली के माध्यम से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। मतदाताओं को जागरूक करने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित यह स्वीप सायकिल रैली मल्टीपरपज स्कूल से शुरू होकर महामाया चौक, जयस्तंभ चौक, राम मंदिर, ब्रम्ह चौक, संगम चौक से गुदरी चौक होते हुए पुनः मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड में समाप्त हुई। सरगुजा संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी विशेष प्रेक्षकों, प्रेक्षकों, सहित आईजी, कलेक्टर, एसपी ने सायकिल चलाई और लोगों को मतदान करने प्रेरित किया। इसके साथ ही हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों ने सायकिल रैली में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।