■ राज्य के 15 जिलों के 17 ग्राम पंचायतों को मिला सम्मान,
■ सरगुजा की ये पंचायतें राष्ट्रीय सम्मान हेतु भी प्रस्तावित
अंबिकापुर। स्वच्छ भारत मिशन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 अंतर्गत राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को सोमवार को बिलासपुर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा राज्य के 15 जिलों के 17 ग्राम पंचायतों को यह सम्मान प्राप्त हुआ। इनमें सरगुजा जिले के दो ग्राम पंचायत जिनमें जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम पंचायत सलका व पुहपुटरा को भी स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्य स्तर पर यह गौरव प्राप्त हुआ। मिशन संचालक श्रीमती पद्मिनी भोई साहू द्वारा इन पंचायतों को सम्मानित किया गया।
कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर के नेतृत्व में जिले में स्वच्छता के प्रति सजगता के साथ कार्य किया जा रहा है और ग्रामीणों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से स्वच्छ पंचायत बनाए जाने की अलख जगायी जा रही है, जिसका सीधा परिणाम आज देखने मिला है। सम्मान प्राप्त करने वाले ग्राम पंचायतों में भी ओडीएफ स्थाईतत्व अर्थात व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय निर्माण सह उपयोग तथा ओडीएफ प्लस अर्थात ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों, स्वच्छाग्राही समूह, सक्रिय युवा सह बच्चों द्वारा सतत रूप से जन जागरूकता व प्रचार-प्रसार गतिविधि एवं कार्यक्रम किया जाता है। आज स्वच्छता अभियान कार्यक्रम इन दोनों ग्राम पंचायतों का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। जिसमें लोगों की सहभागिता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन व कार्य हेतु इन दोनों ग्राम पंचायतों को राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रस्तावित किया गया है।