अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी की उपस्थिति में बाल सुधार गृह गंगापुर अंबिकापुर में सद्भावना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी सूचना क्रांति के जनक थे। आधुनिक भारत के निर्माण में उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार का अधिकार उन्होंने ही दिलाया। परवेज आलम ने कहा कि भारत को विश्व के अग्रणी देशों में लाकर खड़ा करने में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का ही योगदान है। आज वे हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्यों को सदैव हमारा देश याद करता रहेगा। इस कार्यक्रम में बाल सुधार गृह के बच्चों को शिक्षण सामग्री का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में सावन टोप्पो, युसूफ खान, रोहित सुब्बा, वसीम (सोनू), नीतू कुशवाहा, देवेंद्र देशमुख सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।