★ खड़गे, राहुल के साथ छतीसगढ़ के नेताओ ने की हार के कारणों की समीक्षा
नई दिल्ली (भाषा)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर हालिया विधानसभा चुनाव में हुई हार के कारणों पर मंथन किया।
पार्टी मुख्यालय में इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी एवं महासचिव कुमारी शैलजा, वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव तथा कई अन्य नेता मौजूद थे।
शैलजा ने बैठक की तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजे को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल तथा अन्य नेताओं की उपस्थिति रही।”
आज छत्तीसगढ़ के चुनावी परिणाम से जुड़ी समीक्षा बैठक हुई, जहां सभी ने अपने विचार रखे। हम छत्तीसगढ़ का चुनाव हार गए, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है। हमने जनता का विश्वास हासिल किया है। हम निराश हुए हैं, लेकिन हताश नहीं हुए हैं। आने वाले समय में हम मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
हालिया चुनाव में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा में 35 सीट पर जीत मिली है। भारतीय जनता पार्टी ने 54 सीट हासिल करके पांच साल बाद राज्य की सत्ता में वापसी की है।