बलरामपुर @thetarget365 बलरामपुर जिला के रामानुजगंज में स्थित राजेश ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूट, डकैती के मामले में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात सहित 01 देशी कट्टा व 5 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। मामले में कुछ दिन पूर्व ही डकैती में शामिल अन्तर्राज्यीय गिरोह के 06 आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेजा था।
देखें वीडियो 👇
जानकारी अनुसार 11 सितम्बर, बुधवार को दोपहर करीब 01.30 बजे हथियार बंद अज्ञात आरोपियों के संगठित समूह ने रामानुजगंज गांधी मैदान के सामने स्थित राजेश ज्वेलर्स में घुसकर प्रतिष्ठान के मालिक राजेश सोनी आ. जगदीश प्रसाद सोनी, निवासी रामानुजगंज को जख्मी कर दिया था और सोने-चांदी का लगभग 2 करोड 85 लाख रुपये का आभूषण और नगद रकम 07 लाख रुपये, कुल 2 करोड़ 92 लाख रुपये की लूट कर झारखंड की ओर भाग गए थे। इसकी रिपोर्ट राजेश सोनी ने थाना रामानुजगंज में दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने धारा 309 (6), 310(6), 311, 312 बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज का केस करके विवेचना में लिया था।
इसी क्रम में पुलिस ने प्रकरण की विवेचना दौरान घटना में शामिल 06 अरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं लूट के सामान की बरामदगी में अंकित गर्ग पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज व वैभव बैंकर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज के निर्देशन और शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं याकूब मेमन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
06 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रकरण में फरार 02 आरोपियों के तलाश हेतु गठित पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान आरोपियों के औरंगाबाद में होने की जानकारी प्राप्त हुई और पुलिस टीम ने तत्परता के साथ कार्रवाई करके फरार आरोपी राधेश्याम पासवान उर्फ श्याम 25 वर्ष, निवासी बड़कागांव, थाना अम्बा एवं रोहित सिंह उर्फ कलुवा 22 वर्ष निवासी ग्राम जमुआ, थाना अम्बा, जिला औरंगाबाद बिहार को कब्जे में लिया। आरोपियों से घटना को संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने के बाद पुलिस 1.354 किलोग्राम सोना, चांदी 1.058 किलोग्राम, 01 नग देशी कट्टा, 05 नग जिन्दा कारतूस, कुल कीमत करीब 70 लाख रुपये बरामद करने में सफल हुई है।