अंबिकापुर (thetarget365)। सार्वजनिक स्थान पर चार्जेबल बल्ब जलाकर हार-जीत का दांव लगा जुआ खेल रहे 09 आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 2 लाख रुपये बरामद किया है।
जानकारी अनुसार, बीती रात थाना कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि मानिप्रकाशपुर ग्राउंड सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर 09 आरोपियों को मौके से जुआ खेलते पकड़ा। आरोपियों ने अपना नाम मदन गुप्ता 28 वर्ष निवासी इमलीपारा अंबिकापुर, प्रेम कुमार 43 वर्ष निवासी करजी भदईटिकरा थाना दरिमा, जाहरू दास 48 वर्ष निवासी छिंदकालो थाना दरिमा, सूरज दास 35 वर्ष निवासी कंठी दरिमा, भुनेश्वर राजवाड़े 42 वर्ष निवासी करजी दरिमा, सुरेन्द्र सरजाल 36 वर्ष निवासी करजी दरिमा, अम्बीशंकर 29 वर्ष निवासी करजी दरिमा, वीरेंद्र साहू 40 वर्ष निवासी बिलासपुर चौक मणीपुर और प्यारेलाल 44 वर्ष निवासी कंठी दरिमा का होना बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख एक हजार एक सौ बीस रुपये, 52 पत्ता एवं चार्जेबल बल्ब जप्त किया। मामले में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) दर्ज किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक रजनीकांत मिश्रा, छत्रपाल सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह, रिंकू गुप्ता, सुशांत यादव, रमन मण्डल, लालबाबू, चंचलेश सोनवानी, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, विकाश सिंह, शिव राजवाड़े, अमनपुरी, राहुल केरकेट्टा शामिल रहे।