अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के बतौली आत्मानंद स्कूल में फेयरवेल पार्टी के दौरान अनुशासनहीनता करने वाले 11 छात्र-छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है। सभी छात्र-छात्राएं कक्षा 12वीं के हैं। शिक्षा विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्रों के अभिभावकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है।
अगर छात्रों या उनके अभिभावकों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो उन्हें आगामी परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है। शिक्षा अधिकारी ने नोटिस में अनुशासनहीनता को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है।
बता दें कि फेयरवेल पार्टी के दौरान कुछ छात्रों ने अनुशासन तोड़ते हुए हुड़दंग मचाया, जिससे स्कूल प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्कूलों में अनुशासन के नियमों को कड़ाई से लागू किया जाएगा। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अनुशासनहीनता की घटनाओं पर सख्त नजर रखें ताकि शिक्षा का माहौल प्रभावित न हो।
आठ वाहनों पर किया FIR
मणिपुर पुलिस ने स्टंट में उपयोग किए गए आठ चारपहिया वाहनों के खिलाफ धारा 190, 182 एवं 355 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। यह एफआईआर होटल पर्पल आर्किड के कर्मचारी अजीत कुमार के आवेदन पर की गई है। आवेदन में अजीत कुमार ने बताया है कि कुछ लड़के, लड़कियां होटल में आते समय कार की खिड़की पर बैठे थे और कुछ कार की छत ओपन कर खड़े थे। उनके हाथों में शराब की बोतलें दिख रही थीं।
मामले में जिन वाहनों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, उनमें वाहन क्रमांक CG 15 DM 4785, CG 15 DY 2537, CG 15 EB 4388, CG 10 AN 4577, CG 15 ED 9598, JH 01 EY4013, CG 13 UA 2803, CG 15 C 9900 शामिल हैं।