अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 पर शनिवार रात 8 बजे हुए एक सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार, पीयूष दास (15), पिता अमरेश दास, अपने साथी शुभम विश्वकर्मा (18), निवासी उदयपुर, के साथ होंडा मोटरसाइकिल पर सवार होकर लखनपुर शराब भट्टी से शराब लेकर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने शराब की पार्टी के लिए बियर और अन्य प्रकार की शराब खरीदी थी। इस दौरान पीयूष दास ने एक शराब की बोतल अपने अंडरवियर में छिपा रखी थी।
तेज रफ्तार बाइक जब हंसडांड सागौन नर्सरी के पास ऊबड़-खाबड़ सड़क पर पहुंची तो नियंत्रण खो बैठी। बाइक के असंतुलित होते ही पीछे बैठे पीयूष दास सड़क पर गिर पड़े। गिरने के दौरान उनके अंडरवियर में रखी शराब की बोतल टूट गई, जिससे गंभीर चोटें आईं। अत्यधिक खून बहने के कारण पीयूष बेहोश हो गए। शुभम विश्वकर्मा को भी चोटें आईं।
दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया। शुभम भदौरिया नामक स्थानीय व्यक्ति ने घायल युवकों की पहचान की और वाहनों को किनारे लगवाकर मदद की। बिलासपुर की ओर से आ रही एक इनोवा कार की सहायता से दोनों घायलों को एसआरएस हॉस्पिटल अंबिकापुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पीयूष दास को मृत घोषित कर दिया। शुभम विश्वकर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका उपचार जारी है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद मोटरसाइकिल मालिक मौके पर पहुंचकर बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।