उदयपुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दावा में अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग NH-130 पर एक दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो नवयुवकों की मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार, थाना उदयपुर के तीन किलोमीटर की दूरी पर ग्राम दावा के ओवरब्रिज पर एक मोटरसाइकिल सवार ग्राम पंचायत डांडगांव निवासी सुनील पिता सालसाय 24 वर्ष और मुन्ना पिता कैलाश 15 वर्ष जो जंगलों में आग बुझाने की मशीन लेकर डांडगांव से कोटमी जंगल में लगे आग को बुझाने जा रहे थे।
अज्ञात हाईवा ट्रक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ठोकर मार दिया जिससे दोनों नवयुवक मोटरसाइकिल समेत सड़क पर जा गिरे। जिसमें से एक नवयुवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस की टीम समेत 112 की वाहन से तत्काल मौके पर घायल नवयुवक को सीएससी उदयपुर ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।