अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर-कुसमी मुख्य मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है। तेज गति के कारण हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार शंकरगढ थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम बेलकोना निवासी नरेंद्र प्रजापति 50 वर्ष गांव के ही रूपेश पैंकरा 22 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से राजपुर से अपने घर वापस लौट रहे थे। शंकरगढ की ओर से एक मोटरसाइकिल में रामाधार 50 वर्ष, ज्योति 14 वर्ष और संगीता राजपुर की ओर आ रहे थे।। ग्राम भदार में दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दोनों मोटरसाइकिल में सवार पांच लोग उछलकर पक्की सड़क पर गिर गए। उनके सर और शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट आई। घटनास्थल पर नरेंद्र प्रजापति की मौत हो गई वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रामाधार की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज थी दोनों मोटरसाइकिल में सवार पांच लोगों में से अधिकांश ने हेलमेट भी नहीं पहना था। सिर में गंभीर चोटने के कारण दो लोगों की मौत हुई है। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर किया गया है।