प्रतापपुर (thetarget365)। बुधवार की सुबह जनपद पंचायत प्रतापपुर के सीईओ राधेश्याम मिर्झा के मार्गदर्शन में श्रीरामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के एक जत्थे को बस में बैठाकर हरी झंडी दिखाते हुए अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया।
बस को रवाना करने से पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने श्रीरामलला के दर्शन को जा रहे सभी श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने जय श्रीराम का उद्घोष भी किया। श्रद्धालुओं को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजे अयोध्या जाने वाली स्पेशल ट्रेन से रवाना किया गया।
सीईओ मिर्झा ने बताया कि शासन के मंशानुरूप अंबिकापुर से स्पेशल ट्रेन द्वारा रवाना हुए श्रद्धालु सबसे पहले बनारस में स्थित बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे इसके बाद अयोध्या स्थित प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के 13, नगर पंचायत के 6, जरही के 5 व एक अनुरक्षक अशोक जायसवाल सहित कुल 25 श्रद्धालुओं को चार दिवसीय तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया गया है। श्रद्धालुओं की रवानगी के दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश अग्रवाल, पार्षद अरविंद जायसवाल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, विक्रम प्रताप सिंह, विजय ठाकुर, नगर पंचायत सीएमओ यूफ्रिसिया एक्का, जनपद से पंचायत निरीक्षक राधेलाल पैकरा, लिपिक अखिलेश कुशवाहा, भृत्य अनिल राम व अन्य उपस्थित रहे।