लखनपुर @thetarget365 : लखनपुर थाना क्षेत्र के पैलेस रोड स्थित जिला सहकारी बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे एक ग्रामीण से बाइक सवार दो बदमाशों ने 30 हजार रुपये लूट लिए। घटना शुक्रवार दोपहर की है, जहां बदमाशों ने पहले ग्रामीण को बातों में उलझाया और फिर चकमा देकर नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार, ग्राम लब्जी जामा निवासी प्रेम शंकर (45 वर्ष) शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक लखनपुर से 30 हजार रुपये निकालकर बाहर निकले थे। तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें झांसे में लेकर अपनी बाइक पर बैठा लिया और नेशनल हाईवे-130 स्थित चंदनई नदी के पास ले गए। वहां उन्होंने प्रेम शंकर से ₹500 के फुटकर पैसे मांगने का बहाना बनाया और इसी दौरान उसकी जेब में रखे 30 हजार रुपये लूट लिए।
वारदात के बाद छोड़ा तालाब के पास
लूटपाट के बाद बदमाशों ने प्रेम शंकर को बाइक पर बैठाकर वार्ड क्रमांक-4 स्थित तालाब के पास छोड़ा और हाथ में कपड़े में बंधी ईंट पकड़ा दी, जिससे उसे शक न हो। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
पुलिस जुटी जांच में
घटना की जानकारी मिलते ही लखनपुर थाना पुलिस ने जिला सहकारी बैंक पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
भोले-भाले ग्रामीण बन रहे ठगों का शिकार
गौरतलब है कि वनांचल क्षेत्र से जिला सहकारी बैंक में पैसा निकालने आने वाले ग्रामीण अक्सर ऐसे ठगों का शिकार हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन से ग्रामीणों ने सुरक्षा बढ़ाने और बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग की है।