नवा रायपुर@thetarget365 : छत्तीसगढ़ शासन ने आज सचिव स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार मुकेश कुमार बंसल, भा.प्र.से. (2005), सचिव, वित्त विभाग को सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
वहीं, रजत कुमार, भा.प्र.से. (2005), जो वर्तमान में सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग एवं वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजनाएं) विभाग के अतिरिक्त प्रभार में हैं, उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इस बदलाव को राज्य शासन द्वारा प्रशासनिक सुचारुता एवं प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम माना जा रहा है।
देखें आदेश-