अंबिकापुर। कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती है। हमने धान 25 सौ रुपये में खरीदने का वादा किया था 2640 में खरीद रहे है। इस बार भी 32 सौ में धान खरीदेंगे। दो सौ यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा। उक्त बातें कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा ने शहर गांधीनगर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
देर रात चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि हमारी सरकार ने फुंदुरडिहारी, गांधी नगर जोन के लिए नजूल का पट्टा देने, बिजली बिल हाफ, मोबाइल मेडिकल वैन से लोगों का उपचार एवं निशुल्क दवाई वितरण किया जा रहा है। धनवंतरी जेनेरिक दवाई दुकान से सस्ती दवाइयां उपलब्ध है। नवापारा हॉस्पिटल डेढ़ भर में अपनी उपलब्धियों के लिए चर्चा में है। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त, दुर्घटना पीड़ित परिवार का निशुल्क इलाज होगा। कार्यकम को हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री आशा कुमारी सिंह देव, अरुणेश्वर शरण सिंह देव एवं जिला महामंत्री अमित जायसवाल ने भी संबोधित किया। आयोजन में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, गीता रजक, शकीला सिद्दीकी, नरेंद्र भानु विश्वकर्मा, सिकंदर खलखो, रोशन किंडो, अनुराधा दास, रजनी महंत, उर्मिला कुशवाहा, कुसुम मिंज, अनूप, प्रदीप, अनिल, समर्पण, मनीष आदि सक्रिय रहे।